India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly News: बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में तांत्रिक ने दंपती को उनके घर में खजाना होने का झांसा दिया, जिससे वह उसकी बातों में आ गए। बता दें कि तांत्रिक ने अपने चेले को साथ लेकर दंपती के घर में खोदाई भी कराई। इसी दौरान दंपती को बेहोश किया । इसके बाद घर से 5 लाख रुपये लेकर भाग गया। पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर तांत्रिक और उसके चेले को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि गांव बल्लिया निवासी शान मोहम्मद के अनुसार देवरनिया थाना क्षेत्र निवासी तांत्रिक सादिक अली ने उनसे मित्रता की। उसने उनके घर में खजाना दबे होने की बात बोली। सादिक ने बताया कि तंत्र-मंत्र की क्रिया से यह खजाना मिलेगा। इसके लिए 5 लाख रुपये हांडी में रखने होंगे। शान मोहम्मद और उनकी पत्नी तांत्रिक के झांसे में आ गए। उन्होंने 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर हांडी में रख दिए और सादिक को सूचित किया।
तांत्रिक सादिक अली अपने चेले शेर खान के साथ शान मोहम्मद के घर गया। उनके घर में 3 फीट तक खोदाई करवाई। फिर इत्र बताकर कुछ छिड़का, जिससे शान मोहम्मद और उसकी पत्नी बेहोश हुए। इसके बाद तांत्रिक और उसका चेला रकम लेकर भाग गया। जब शान मोहम्मद को होश आया तब उनको ठगी का भी एहसास हुआ।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…