India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चलने वाले सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए। यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर बनाने तथा भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों से लगातार संवाद और समन्वय बनाए रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में प्रयागराज के आसपास माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुंभ से पहले आवश्यकतानुसार उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए।
प्रयागराज में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का होगा पुलिस सत्यापन
प्रयागराज में सोमवार को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुरक्षित महाकुंभ की कल्पना की है। इसके मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सुरक्षा बलों की तैनाती की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक तैनात किए गए सभी 20 हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में अग्नि सुरक्षा, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाए। प्रयागराज शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पैदल गश्त बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में आवारा पशुओं की आवाजाही न हो।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज तक जाने वाली सभी सड़कों के निर्माण/सुदृढ़ीकरण के लिए अंतिम तिथि 05 जनवरी निर्धारित की है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में अधिकांश श्रद्धालु सड़क मार्ग से आएंगे। अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मिर्जापुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसलिए प्रयागराज तक जाने वाली सभी सड़कों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन सड़कों पर कहीं भी अतिक्रमण है तो उसे सख्त कार्रवाई करते हुए हटाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संतोषजनक है कि सेतु निगम के 14 पुलों में से 12 का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष दो का कार्य 05 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संगम नोज पर ड्रेजिंग कार्य में और तेजी अपेक्षित है। यह कार्य 30 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य हर हाल में 30 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए।
प्रत्येक सेक्टर में 24×7 शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडरों की साज-सज्जा आदि का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाए। अब तक 22 पांटून पुल क्रियाशील हो गए हैं, शेष भी एक सप्ताह में तैयार कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री के इस एक दिवसीय दौरे के साथ ही प्रयागराज शहर के सुबेदारगंज पुल पर भी वन-वे यातायात प्रारंभ हो गया। पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला सिविल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। डेडलाइन के मुताबिक पुल की एक लेन 31 दिसंबर और दूसरी लेन मकर संक्रांति से पहले पूरी होनी थी, लेकिन यह काम एक हफ्ते पहले ही पूरा हो गया। सूबेदारगंज पुल के निर्माण पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं।
आईसीसीसी सभागार में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अखाड़ों, धार्मिक संस्थाओं और संतों को भूमि आवंटन की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। मेलाधिकारी ने बताया कि सभी अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को नियमानुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाकुंभ में अपने शिविर लगाने के लिए विभिन्न राज्यों से अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, इस संबंध में तत्काल उचित निर्णय लिया जाए। नई संस्थाओं को आवंटन से पहले उनका सत्यापन भी कराया जाए।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का एक बेहतरीन अवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का भी मानक बनेगा। बैठक में स्वच्छ महाकुंभ की अवधारणा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को प्रयागराज की स्वच्छता के लिए आगे आकर काम करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुंभ के मद्देनजर 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…