India News (इंडिया न्यूज) up Sambhal news: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके साथ दर्जनों कांग्रेस नेता वहां पहुंचे हैं।  ऐसे में पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया। कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस के अलावा पीएसी की दो गाड़ियां भी बुलाई गईं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जब उन्हें संभल जाने से रोका गया तो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर हंगामा किया। अजय राय ने कहा कि जब भी प्रतिबंध हटेगा तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा। हम संभल जाकर अपने स्तर पर वहां के हालात की जांच करेंगे। हम यह भी बताएंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं।

संभल जाकर अपने स्तर पर वहां के हालात की जांच करेंगे

अजय राय ने कहा कि जब भी प्रतिबंध हटेगा तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा। हम संभल जाकर अपने स्तर पर वहां के हालात की जांच करेंगे और यह भी बताएंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से नेता रविवार शाम को ही लखनऊ पहुंच गए थे, ताकि सोमवार सुबह सभी एक साथ रवाना हो सकें।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अवसर पर अखाड़ों का इतिहास और उनकी विशेषताएं को भी बतलाया जाएगा

फ्री बिजली से लेकर राशन तक सब कुछ हो जाएगा बंद? सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को दे दिया ये निर्देश, रातों रात सड़क पर आ जाएंगे गरीब