India News UP (इंडिया न्यूज) Agra Crime: आगरा के खंदौली क्षेत्र के पूरा गोवर्धन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब चचेरे भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक भाई अपना ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था और दूसरे पक्ष के भाई ने रास्ता रोक दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गई।
कुल्हाड़ी और लाठियों से किया हमला
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फरसा, कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस संघर्ष में एक महिला और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
दोनों भाईयों में चल रहा था जमीनी विवाद
पुलिस के अनुसार, इन चचेरे भाइयों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था, और इसी विवाद ने इस बार हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल के साथ-साथ सर्विलांस और एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
Rajasthan News: महिला IPS के फोन का लोकेशन देखना पड़ा भारी, 7 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड