India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी के आजमगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की सुबह मासूम भाई-बहन का शव तालाब में तैरता मिला। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों एक दिन पहले घर से लापता हो गए थे। जानकारी गुरुवार को तहरीर देने थाने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने डांट कर भगा दिया।
क्या है पूरा मामला
रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद तालिब की छह वर्षीय बेटी अरहमा और तीन वर्षीय बेटा अब्दुल वदूद गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे घर के बाहर खेलते समय लापता हो गए। परिजनों ने भाई-बहन की अपने स्तर पर तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो परिजन तहरीर देने थाने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि थाने पर एसपी का निरीक्षण चल रहा था। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने परिजनों को डांट कर बाद में आने की बात कह कर भगा दिया।
मौत से परिवार में कोहराम मचा
वहीं शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे जब ग्रामीण सोन बुजुर्ग गांव से करीब 150 मीटर दूर स्थित तालाब पर पहुंचे तो मासूम भाई-बहन के शव तालाब में तैरते देख दंग रह गए। खबर मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। उधर भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मथुरा में मृत 40 गाय मिलने से हड़कंप, हिंदूवादियों में आक्रोश..किया सड़क जाम
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है मकर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा ने आधुनिकता की ओर एक बड़ा कदम…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में उस वक्त हलचल…