India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है और हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार (19 जनवरी) को महाकुंभ-2025 प्रयागराज में मेला क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा है कि आने वाले दिनों में प्रयागराज में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई गणमान्य लोगों का आगमन प्रस्तावित है। 22 जनवरी को यहां राज्य कैबिनेट की बैठक भी होगी, इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा सम्मान किया जाए। जिन्हें भी किसी तरह की मदद की जरूरत हो, व्यवस्था से जुड़े लोग आगे आकर मदद करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और संचार व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा है कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से इन विशेष दिनों में पांटून पुल पर यातायात को वन-वे रखा जाए। आगामी मौनी अमावस्या के अवसर पर 08-10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। इससे पहले गणतंत्र दिवस पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। ऐसे में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे बिजली और पेयजल आपूर्ति हो, शौचालय और उनकी साफ-सफाई हो, पांटून पुलों का रख-रखाव हो या भीड़ के आवागमन की रणनीति हो, हर बिंदु पर अच्छी तैयारी होनी चाहिए। यातायात प्रबंधन/वाहन पार्किंग के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार होना चाहिए। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर यह प्रयास किया जाना चाहिए कि जिस दिशा से भी लोग आ रहे हों, वे वहीं के नजदीकी घाट पर स्नान कर सकें।
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय हिमानी मोर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने जो…
27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्नी हिमानी के साथ मंडप पर…
India News (इंडिया न्यूज),Spit Bread Scandal:उत्तराखंड के बागेश्वर में चल रहे उत्तरायण मेले में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का…
India News (इंडिया न्यूज),Big ED raid in Gwalior: मुरार थाना क्षेत्र की CP कॉलोनी में…