India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर योगी सरकार खास सुरक्षा इंतजाम कर रही है। महाकुंभ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए चौथे थाने का उद्घाटन किया गया। शुक्रवार को एडीजी प्रयागराज जोन ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में इसका उद्घाटन किया। यहां कुल 56 पुलिस स्टेशन बनाए जाने हैं।

कैसे नोंचा जाएगा बांगलादेश प्रमुख का घमंड? ‘हिंदुओं के कसाई’ के खिलाफ भारत ने चली पहली तगड़ी चाल

थाने का किया निरीक्षण

करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए योगी सरकार लगातार निरीक्षण और निगरानी में लगी हुई है। स्नानार्थियों को सुरक्षित स्नान कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने अक्षय वट स्थित नवनिर्मित थाने का उद्घाटन और निरीक्षण किया। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि एडीजी प्रयागराज ने थाने में जवानों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची। एसएसपी कुंभ और एडीजी प्रयागराज ने जवानों की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

56 थाने होंगे तैयार

बता दें कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कुल 56 थाने संचालित किए जाने हैं, जिनमें से चार थाने बन चुके हैं। इन थानों का उद्घाटन भी हो चुका है। बाकी थानों का निर्माण कराया जा रहा है।

एक नज़र में जानें तैयारियों के बारे में

-महाकुंभ मेले के लिए टोटल पुलिस थानों की संख्या: 56
-निर्माणाधीन पुलिस थानों की संख्या: 52

उद्घाटन किए गए 4 पुलिस स्टेशनों के नाम

पुलिस स्टेशन कोतवाली

पुलिस स्टेशन एमजी मार्ग

पुलिस स्टेशन परेड

पुलिस स्टेशन अक्षयवट

किस कारण भड़का BPSC का प्रोटेस्ट, कौन है इसके पीछे का मास्टर माइंड, जानिए इनसाइड स्टोरी