India News (इंडिया न्यूज),Bakrid News: बकरीद से पहले उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रावण उर्फ बड़ागांव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान यहाँ विश्व हिंदू परिषद ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, “चाहे कुछ भी हो जाए, गांव में कोई कुर्बानी नहीं होगी। इसके बाद इलाके का माहौल गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद यानी VHP के नेता आकाश त्यागी पर इलाके के मुसलमान आक्रोशित होते हुए नजर आए।
bakrid news (1)
इस दौरान नेता ने साफ शब्दों में कहा कि यह गांव आस्था का केंद्र है, यहां मां मनसा देवी का प्राचीन मंदिर है और जैन समाज का तीर्थंकर मंदिर भी मौजूद है।ऐसे धार्मिक स्थल के बीच बकरीद की कुर्बानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इनपुट मिले हैं कि गांव में बलि देने की योजना है, लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो वो सीधे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे।
केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने तर्क दिया कि, जब हिंदू अपने त्योहार इको-फ्रेंडली तरीके से मना सकते हैं, तो मुस्लिम समुदाय बकरीद को इको-फ्रेंडली क्यों नहीं बना सकता। इस दौरान उन्होंने बकरीद पर मिठाई, दूध और खीर के साथ भाईचारा मनाने की अपील की, गोकशी नहीं। अगर ऐसा हुआ तो हिंदू समुदाय भी उनके साथ खड़ा होगा, लेकिन किसी भी हालत में पशु बलि नहीं होने दी जाएगी।