India News (इंडिया न्यूज़) BaBa Ramdev: कवि कुमार विश्वास आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कई बड़े फिल्मी सितारों का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया था। तब उनके बयान काफी चर्चा में रहे थे। इस दौरान उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी बिना नाम लिए जुबानी हमला किया था। तब उन्होंने उनके नमक का जिक्र कर उन पर तीखा कटाक्ष किया था। अब कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव ने पलटवार किया है।
बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘वे कवि हैं…जब तक वे कुछ ऐसी बातें नहीं कहेंगे, उनका धंधा कैसे चलेगा? कुछ कॉमेडी, कविता और न्यूज चैनल हमेशा फलते-फूलते रहते हैं, इसलिए शुक्रिया।’ बाबा रामदेव ने यह बयान एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिया।
एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि कुमार विश्वास जब घर जाते हैं तो इनके पिता इनको जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दो। इनकी मां भी मेरी भक्त हैं और उनके पिता भी मेरे भक्त हैं। जब वो दोनों मेरे सामने आते हैं तो दोनों हाथ जोड़े हुए आते हैं।
वहीँ, जब रामदेव से कुमार विश्वास के इस बयान पर नाराजगी से जुड़ा प्रश्न किया गया तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं हैं। जो नाराज होते हैं वो महाराज नहीं होते हैं।
बता दें, कुमार विश्वास ने अपने बयान में बाबा रामदेव पर कहा था, ‘वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि आप नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा। पैकेट पर लिखा था- 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक। नीचे कॉर्नर में लिखा था- एक्सपायरी डेट सात फरवरी।’
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…