India News(इंडिया न्यूज़),UP Rape Case: यूपी से एक झंझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यूपी में दरिंदों ने साड़ी हदों को अब पार कर दिया है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के बांदा में तीन युवतियों का यौन शोषण किया गया। बताया जा रहा है कि उन तीन युवतियों का शोषण कारोबारियों ने किया है। नौकरी देने का झांसा देखर इन तीन कारोबारियों ने युवतियों के साथ गलत काम किया।

  • पुलिस भी छोड़ रही ढील
  • जबरन पिलाते थे शराब

पहले काम की किल्लत, फिर ‘अर्जुन’ बन चमकी किस्मत, ‘इंडोनेशिया का शाहरुख खान’ है इंडस्ट्री का ये हैंडसम हंक, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

पुलिस भी छोड़ रही ढील

पुलिस पर भी आरोप है कि, इन लड़कियों के दुष्कर्म के मामले पर पुलिस ने अब तक कोई मेडिकल परीक्षण नहीं कराया और न ही कोई बयान दर्ज किया। वहीँ इस मामले की जांच में जुटे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण बुधवार को कराया जाएगा। साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि लड़कियों ने पहले ही दिन पेन ड्राइव में सबूत पुलिस को दे दिए थे। लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Trump के डर से थर्राये ईरान ने बना डाला मिसाइल सिटी, जमीन के नीचे दबे हथियारों के जखीरे का Video हुआ लीक, देख अमेरिका-इजरायल के उड़े होश

जबरन पिलाते थे शराब

जानकारी के मुताबिक, तीन युवतियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर शहर के तीन कारोबारियों पर कोतवाली थाने में 22 मार्च को यौन शोषण का ममला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है पीड़िताओं में एक अनुसूचित जाति की है तो दो मुस्लिम धर्म की युवतियां हैं। इस दौरान युवतियों ने बताया कि उन्हें जबरन शराब पिलाई जाती थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें निर्वस्त्र कर डांस भी करवाया जाता था।

अफेयर नहीं इस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक, रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा,सुन दंग रह गए लोग