India News(इंडिया न्यूज),WFI office Brij Bhushan Singh home: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) का कार्यालय एक बार फिर अपने पुराने पते पर शिफ्ट हो गया है। यह पुराना पता WFI के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का घर है। जो दिल्ली के 21, अशोका रोड पर स्थित है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर को लंबे समय तक WFI के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया गया था जब वे प्रमुख थे। पूर्व सांसद पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, इस कार्यालय को दिल्ली के हरि नगर में स्थानांतरित कर दिया गया था। अब यह एक बार फिर पुराने पते पर शिफ्ट हो गया है।

पूर्व विधायक बलजीत यादव के 10 ठिकाने खंगालने के बाद लौटी ED टीम, जानें क्या है मामला

‘यह बड़ा मुद्दा नहीं, इसका फैसला महासंघ करेगा’

डब्ल्यूएफआई कार्यालय के अपने पुराने पते यानी बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर शिफ्ट होने के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल डब्ल्यूएफआई कार्यालय हरि नगर में है। हम नई जगह की तलाश कर रहे हैं। मैं लंबे समय से कुश्ती से जुड़ा हुआ हूं। इस वजह से पहलवान और खेल से जुड़े लोग मेरे दिल्ली स्थित आवास पर आते रहते हैं। डब्ल्यूएफआई कार्यालय के स्थान को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। महासंघ इस पर फैसला करेगा।

शरीर में खत्म हो चुकी है कैल्शियम की मात्रा, दिखने लगे है वाइट डॉट्स, आज ही करें ये 1 उपाय फिर देखें कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग