India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और उसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। अब यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
धमकी मिलने की जानकारी अलीगढ़ के दोदपुर के सिविल लाइंस थाने को दी गई। थाने को यह जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के कार्यालय की ओर से दी गई है। जानकारी देते हुए कहा गया, ‘आपको सूचित किया जाता है कि 9 जनवरी को करीब 1.18 बजे प्रॉक्टर के ईमेल पर tiwarisrijanyt@protonmail.com से एक गुमनाम ईमेल आया है और इसे एयू के अन्य वरिष्ठ विभागों के प्रमुखों को भी भेजा गया है और इसका यूपीआई नंबर 6387866385 (प्रतिलिपि संलग्न) है।’
पत्र में लिखा है, ‘अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।’ गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल से बम धमकियों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उस समय दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी कई अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।
इसके बाद अलग-अलग शहरों के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लेकिन जांच के दौरान पुलिस और प्रशासन को वहां भी कुछ नहीं मिला। अब इस साल पहली बार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद इसकी जांच चल रही है। खबर लिखे जाने तक जांच में कुछ नहीं मिला है, हालांकि जांच जारी है।
Video:'तो अब तुम्हारा सम्मान है...' एयरपोर्ट पर मौलवी से भीड़ गई महिला, लोगों के सामने…
Numerology 10 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार है। आज…
एक्सपर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर…
Aaj ka Mausam: दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का खतरा जारी है। अयोध्या से…