India News(इंडिया न्यूज),Timing Baba Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में हर बार की तरह संतों का अनोखा संसार देखने को मिल रहा है। इनमें सबसे खास बनकर उभरे हैं ‘टाइमिंग बाबा’। बड़े बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले ये संत अपनी दोनों कलाइयों और पैरों में कुल 10-12 घड़ियां पहनते हैं। उनका कहना है कि ये सभी घड़ियां उन्हें भक्तों द्वारा दक्षिणा में मिली हैं। यही नहीं, बाबा के पास एक कार भी है, जिसे मध्यप्रदेश के एक भक्त ने दक्षिणा में भेंट की थी।
टाइमिंग बाबा का मानना है कि समय का महत्व समझाना और लोगों को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना उनका ध्येय है। उन्होंने अब तक तीन बार भारत का भ्रमण किया है और हर जगह समय की कद्र करने का संदेश दिया है। उनके साथ उनके सहायक ‘छोटे बाबा’ भी रहते हैं, जो उनके वाहन की देखभाल करते हैं। बाबा का कहना है कि हर घड़ी चालू हालत में है, और इतनी घड़ियां पहनने से उन्हें उलझन नहीं होती, बल्कि यह उलझन को सुलझाने का प्रतीक है।
महाकुंभ में टाइमिंग बाबा के अलावा सेक्टर 16 में ‘पान वाले बाबा’ का शिविर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान के मूल निवासी गिरधारी बाबा अपने भक्तों को प्रसाद स्वरूप पान खिलाते हैं। उनका दावा है कि उनके हाथों का पान 11 प्रकार की बीमारियों, जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा, और अपच, को दूर करता है। बाबा का मानना है कि पान खाने और खिलाने से रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं। गिरधारी बाबा ने बताया कि वह बचपन से ही पान खा रहे हैं और खुद पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका लक्ष्य है कि पान के माध्यम से भारतीयों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करें। महाकुंभ 2025 का यह रंगारंग मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यहां अनोखी परंपराओं और संतों की विचित्र शैली लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है।
सौरभ शर्मा केस में ED की कार्रवाही ने लिया नया मोड़, सामने आई बड़ी सच्चाई
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज इलाके में…
Crime News: अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार रात 4 लोगों ने हाईवे स्थित एक मेडिकल…
India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad Loni Fire: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह कंचन पार्क कॉलोनी…
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में पाकिस्तान से आया एक…
India News (इंडिया न्यूज), Kalindi Kunj Road: अगर आप रोजाना काम के सिलसिले में दिल्ली…