India News(इंडिया न्यूज) UP Road Accident:  यूपी में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में  गांव रम्पुरा में घर के बाहर खेल रही मासूम बालिका को कार ने कुचल दिया। इससे बालिका की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजन  को रो रो कर बुरा हाल हो गया ।

हादसे में मासूम की मौत

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे गांव रम्पुरा निवासी बॉबी पुत्र छोटेलाल की तीन वर्षीय मासूम पुत्री रानी घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। तभी घर के सामने से तेज गति से गुजर रही कार ने मासूम को कुचल दिया। इससे मासूम बुरी तरह घायल हो गई। इस बीच चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन मासूम बालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना धनारी में साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गए एक बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। बुजुर्ग को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार सोमवार शाम को थाना धनारी के गांव चूरामन की मढि़या निवासी 65 वर्षीय बाबूराम पुत्र चिंतामल सामान खरीदने बाजार गए थे। अचानक उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

MP News: कानून के मंदिर में धर्म के देवालयों पर लगी रोक, अफसरों से लेकर डीजीपी तक को नोटिस हुआ जारी