India News (इंडिया न्यूज) Jaunpur News: यूपी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर बुधवार की दोपहर भीषण हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला नीरजा सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके पति श्रीप्रकाश सिंह की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार जिले के बक्शा थाना क्षेत्र स्थित बीरभानपुर निवासी श्रीप्रकाश सिंह अपनी पत्नी नीरजा सिंह के साथ जौनपुर मुख्यालय में अपनी मां से मिलने आए थे। मुलाकात के बाद वे लोग वापस बीरभानपुर घर जा रहे थे। पॉलीटेक्निक चौराहे पर यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट पर जौनपुर पुलिस ने ओलंदगंज और मिर्जापुर मार्ग के बीच बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है और पॉलीटेक्निक चौराहे पर लगने वाले जाम से बचने के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया है। लेकिन बैरिकेडिंग के बीच तीन फीट का अंतर भी रखा गया है ताकि पैदल यात्री निकल सकें। अनिल कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर श्रीप्रकाश और अपनी पत्नी नीरजा के साथ इस गैप से गुजर रहे थे, तभी लखनऊ से वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे नीरजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति श्रीप्रकाश ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
हादसे में पति-पत्नी की मौत
हालांकि मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन उसे मामूली चोटें आईं। सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत की खबर जैसे ही बीरभानपुर गांव पहुंची, कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और अन्य कानूनी कार्रवाई में जुट गई। यहां गौर करने वाली बात यह है कि यातायात नियमों में चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाने का कोई अधिकृत नियम नहीं है, लेकिन यहां यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट पर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है, जो पति-पत्नी की मौत का कारण बन गई। वैसे तो चौराहे पर यातायात पुलिस की मौजूदगी और यातायात को नियंत्रित करने का नियम है, लेकिन घटना के वक्त पॉलिटेक्निक चौराहे पर कोई यातायात पुलिस मौजूद नहीं थी।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…