India News UP (इंडिया न्यूज) Noida Accident: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नोएडा के सेक्टर-135 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया है। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

6 साल की बच्ची की हादसे में मौत

पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार एक परिवार ट्रक के नीचे आ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्भाग्य से 6 साल की बच्ची को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

MP News: मध्य प्रदेश में वन स्टॉप सेंटर से होगी महिला सुरक्षा, जानें क्या है पूरा अभियान

MP News: मध्य प्रदेश के इस पंडाल में है सबसे ऊंची प्रतिमा, फायर ब्रिगेड से होगा विर्सजन

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में जाकर पछताए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, सनातनियों से मांगी माफी, बोले- ‘अगर कोई आपको…’