India News(इंडिया न्यूज) Noida Accident: नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, दनकौर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अलग-अलग हादसे में घायल

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अंकित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पिता बनवारी लाल के साथ तुगलपुर गांव के पास से गुजर रहा था। तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। उसने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कृष्ण मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा प्रशांत मिश्रा स्कूटी से जा रहा था, तभी दादरी बाईपास के पास अज्ञात वाहन चालक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अवधेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 अक्टूबर की शाम को उनका बेटा नीतीश कुमार डी ब्लॉक सेक्टर-47 में सड़क किनारे खड़ा था।

तभी पीछे से एक महिला कार चालक आई। उसने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दी। इस घटना में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद महिला कार चालक मौके से फरार हो गई। वह उसे सड़क पर दर्द से तड़पता हुआ छोड़कर चली गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।