India News UP (इंडिया न्यूज़) Road Accident: यूपी के सीतापुर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । इससे बाइक पर सवार पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इसे आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया है। वहीं इस घटना में पुलिस ने शव को सड़क से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवार को टक्कर
दरअसल, यह घटना उचौलिया गांव के पास हुआ है। यहां तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इससे बाप और बेटे की मौके पर मौत हो गई। दरअसल बाइक सवार पथरिया गांव के रहने वाले हैं।हालांकि इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ियों को टक्कर मार दी । वहीं इस घटना के बाद से युवक फरार हो गया है। दरअसल यह हादसा इतना बड़ा था कि गाड़ी अनियंत्रित होकर मस्जिद में घुस गई। वहीं गाड़ी की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
UP Crime: घर जा रही छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, गाड़ी में खीचा, ऐसे बाल-बाल बची
इस जगह होती है सापों की खेती, रोज पैदा होते हैं नाग-नागिन… फिर होता है ऐसा भयानक अंजाम