India News (इंडिया न्यूज) UP Road Accident: हयातनगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण की मंगलवार को मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे में मौत
कैलादेवी थाना क्षेत्र के अजहरा गांव निवासी नरेशपाल सिंह एक सप्ताह पूर्व सरायतरीन से साइकिल पर घर लौट रहे थे। जब वह हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी।
पुलिस ने पहले तो टालमटोल की, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए ग्रामीण की मुरादाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।