India News UP (इंडिया न्यूज) UP Accident News: कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाईवे पर वराह प्रतिमा के पास कासगंज टोल गेट पर वाहन का इंतजार कर रहे लोगों को प्राइवेट बस ने रौंद दिया। हादसे में दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहींं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में 1 मासूम की मौत

सड़क हादसा शनिवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। कुछ लोग कासगंज टोल गेट के पास वाहन के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान तेज गति से गुजर रही प्राइवेट बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो वर्षीय मासूम अहमद रजा पुत्र बहार मियां मियां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनसा पत्नी बहार मियां, आशा पत्नी रईस अहमद घायल हो गईं।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल

बस लेकर भागने के प्रयास में बस चालक ने बाइक सवार विजय सिंह पुत्र सियाराम, अमित पुत्र विजय निवासीगण दतलाना पुख्ता सोरों को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भोजराज अवस्थी ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Bihar Pitru Paksha:बागेश्वरधाम बाबा के लेकर ये क्या बोल गए बिहार के पंडित! कहा-भक्तों के साथ इतना बड़ा

Bihar News:बिहार में खेलते हुए बच्चे अचानक हुए गायब! फिर ऐसा क्या हुआ चीखने की आवाज सुन…