India News (इंडिया न्यूज़)Train canceled in fog:कोहरे में ट्रेनों को हर साल की तरह इस बार भी कैंसिल किया जाएगा। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे की 89 ट्रेनें इस बार निरस्त और प्रभावित होंगी। यह निरस्तीकरण दिसंबर से शुरू होगा। इससे सवा लाख यात्रियों के लिए सफर का संकट खड़ा हो जाएगा। रेलवे अफसर कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची बना रहे हैं, जिस पर मुख्यालय मुहर लगाएगा।
आपको बता दें कि कोहरे में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा जाता है। ट्रैक पर दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति सुस्त हो जाती है, जिससे ट्रेनें देरी की शिकार भी होती हैं। साथ ही यात्रियों को असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे प्रशासन दिसंबर से मार्च तक 3 महीने के लिए हर साल तमाम ट्रेनों को कोहरे में कैंसिल कर देता है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से इस बार कोहरे में कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची मुकम्मल की गई है। इसमें कॉमर्शियल और ऑपरेटिंग के साथ इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने माथापच्ची की है। सूत्र बताते हैं कि इस साल कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्या 89 के आसपास होगी, जोकि पिछले साल की तुलना में बहुत कम हैं। हालांकि, इन ट्रेनों के निरस्त होने से सवा लाख यात्रियों के लिए यात्रा का संकट खड़ा होगा।
आपको बता दें कि रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। इसमें लखनऊ के रास्ते दिल्ली, पंजाब, जम्मू, उत्तराखण्ड आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल होगी । चूंकि कोहरा उत्तर भारत में पड़ता है, इसलिए उत्तर भारत की ट्रेनों का संचालन अधिक बाधित होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…
India News (इंडिया न्यूज), Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज…