India News(इंडिया न्यूज), Truck Driver Protest: नए कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर्स द्वारा चक्का जाम किया गया है। लेकिन आज (मंगलवार) इस विरोध ने हिंसक रुप ले लिया। ड्राइवर्स की एक समूह ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थरबाजी की। दर्जनों ट्रकों को रोक कर प्रदर्शन करते हुए ड्राइवर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि यह मामला मैनपुरी के करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ ट्रक ड्राइवरों ने पत्थर बाजी की। जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को कंट्रोल करने में जुट गई है।
वहीं करहल के एसडीएम गोपाल शर्मा का कहना है कि लोगों को गुस्से को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। इस कार्रवाई में ना कोई घायल न हुआ है न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था। फायरिंग की ख़बर गलत है। यहां शांति है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी पत्थरबाजी की है उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। जल्द ही उनपर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले हिट एंड रन कानून में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन मामलों में ड्राइवरों के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान किए गए हैं। जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा का माहौल है। देश भर के ट्रक ड्राइवर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं। बदले गए नियम के मुताबिक किसी सड़क दुर्घटना के बाद अगर पुलिस या प्रशासन को सूचना नहीं दी गई। तो वाहन चालक को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना मिल सकता है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी विधान सभा में नौ सीटें खाली हो जाने के…
India News(इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: देश में चुनावों के नतीजे आने के बाद से…
स्काई न्यूज के अनुसार, इस कानून को लिबरल-नेशनल गठबंधन, ऑस्ट्रेलियन ग्रीन्स और क्रॉसबेंच सीनेटरों से…
Young Old Couple Romance: 91 साल की महिला ने 23 साल के लड़के से शादी…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav on Sambhal Clash: यूपी के संभल जिले की शाही…