उत्तर प्रदेश

Truck Driver Protest: नए कानून के विरोध में मैनपुरी में चक्का जाम, ड्राइवर्स और पुलिस में भिड़ंत

India News(इंडिया न्यूज), Truck Driver Protest: नए कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर्स द्वारा चक्का जाम किया गया है। लेकिन आज (मंगलवार) इस विरोध ने हिंसक रुप ले लिया। ड्राइवर्स की एक समूह ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थरबाजी की। दर्जनों ट्रकों को रोक कर प्रदर्शन करते हुए ड्राइवर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि यह मामला मैनपुरी के करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ ट्रक ड्राइवरों ने पत्थर बाजी की। जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को कंट्रोल करने में जुट गई है।

वहीं करहल के एसडीएम गोपाल शर्मा का कहना है कि लोगों को गुस्से को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। इस कार्रवाई में ना कोई घायल न हुआ है न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था। फायरिंग की ख़बर गलत है। यहां शांति है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी पत्थरबाजी की है उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। जल्द ही उनपर कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहता है नया कानून

बता दें कि कुछ दिनों पहले हिट एंड रन कानून में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन मामलों में ड्राइवरों के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान किए गए हैं। जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा का माहौल है। देश भर के ट्रक ड्राइवर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं। बदले गए नियम के मुताबिक किसी सड़क दुर्घटना के बाद अगर पुलिस या प्रशासन को सूचना नहीं दी गई। तो वाहन चालक को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना मिल सकता है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Sultanpur News: डॉक्टर का गजब कारनामा! महिला के गलत पैर का किया ऑपरेशन! मचा हंगामा

India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…

34 minutes ago

Manmohan Singh Death: Yogi सरकार का बड़ा आदेश! प्रदेश में नहीं होगा कोई आधिकारिक मनोरंजन, आदेश जारी

India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…

42 minutes ago

महतारी वंदन योजना धोखाधड़ी मामले में एक्शन, सनी लियोनी के नाम से खाता खोलने वाला गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…

45 minutes ago