India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Crime: यूपी के मुजफ्फरनगर से खून के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मामा के घर पर एक युवती हिमांशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव मामा की कार में मिला, जिसमें उसके शरीर पर दो गोली के निशान थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हिमांशी के मामा भारतवीर को उसकी प्रेम संबंधी शादी पसंद नहीं थी। हिमांशी ने प्रेमी विनीत से कोर्ट मैरिज कर ली थी, और 12 नवंबर को दोनों की रीति-रिवाज से शादी होने वाली थी।

जेवर को लेकर हुआ था विवाद

हिमांशी मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की निवासी थी और उसके पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी मां कविता के साथ मामा के घर पर रह रही थी। शादी के कुछ दिन पहले हिमांशी को खरीदारी के लिए खतौली बुलाया गया था। शुक्रवार को जब वह अपने मामा के परिवार से शादी के लिए जेवर और रुपए मांगने गई तो उसे बताया गया कि जेवर चोरी हो गए हैं। इस बात पर घर में विवाद हुआ और इस दौरान मामा और उसके बेटे ने हिमांशी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मामा के बेटे शव को कार में रखकर कुछ दूर ले गए और फिर कार को छोड़कर फरार हो गए।

खून से लदपद मिली थी कार

घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और कोतवाल ब्रजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और कार में मिले खून के नमूने लिए। पुलिस ने मामा के घर पर मौजूद दो महिलाओं को हिरासत में लिया, जबकि मामा और अन्य लोग फरार हो गए हैं।

CM योगी के निर्देश के बाद भी UP के सरकारी टीचर्स ने नहीं किया ये जरूरी काम, अब होगा एक्शन!

रिश्ते का कर रहे थे विरोध

हिमांशी के प्रेमी विनीत ने बताया कि वे दोनों स्कूल के समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे और पिछले महीने मेरठ में कोर्ट मैरिज कर चुके थे। विनीत ने यह भी कहा कि हिमांशी के मामा उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे और धमकी भी देते थे। इसके बावजूद, रीति-रिवाज से शादी की योजना बनी थी और 12 नवंबर को हिमांशी की मौसी के घर पर समारोह होना था।

संपत्ति विवाद का पूरा मामला

इसके अलावा, विनीत ने यह भी बताया कि हिमांशी के पिता की मौत के बाद उसके नाम करीब 33 बीघा जमीन थी, जिसमें से मामा ने 22 बीघा जमीन बेचकर आधी रकम हिमांशी को दी और बाकी अपने पास रख ली। इसी पैसे और जेवरात को लेकर मामा के घर में अक्सर विवाद होता था। पिछले कुछ दिनों में हिमांशी ने खतौली में एक जमीन पर मकान बनाया था, जहां वह अपने मां के साथ जाना चाहती थी, पर मामा का परिवार उसे नहीं जाने दे रहा था।

पुलिस ने कहा कि यह मामला संपत्ति विवाद और प्रेम संबंध के चलते हत्या का हो सकता है। हिमांशी की मां द्वारा दर्ज तहरीर के आधार पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पोस्टमार्टम के बाद विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

UP Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल