India News (इंडिया न्यूज़), Unnao Murder: ख़बर उन्नाव से है जहां मौरावां थाना क्षेत्र के लोहानीखेड़ा गांव में गुरुवार देर रात दामाद ने गड़ासा से हमला कर ससुर की हत्या कर दी। पिता को बचाने आई पत्नी व साली पर भी वार कर जख्मी कर दिया। दामाद ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब रायबरेली निवासी ससुर उसके घर तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में आया हुआ था । वही साली की तहरीर पर पुलिस ने दामाद व उसके दो भाईयों पर हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीओ पुरवा ने बताया तहरीर प्राप्त कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे ससुर
रायबरेली थाना गुरुबक्सगंज के केलौली गांव की रहने वाली कोमल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके वृद्ध पिता बच्चू ने उसकी बहन सविता की शादी मौरावां थाना क्षेत्र के लोहानीखेड़ा गांव के रहने वाले उदयराज रावत के साथ की थी। सविता की सास की मौत हो गई थी। गुरुवार को तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में केलौली गांव के रहने वाले वृद्ध ससुर बच्चू पुत्र अंगनू अपनी बेटी कोमल के संग शामिल होने के लिए आए थे।
दामाद ने गड़ासा से किया ससुर पर वार
देर रात में खाने के बाद उदयराज व उनके भाई सतीश व दिनेश पुत्रगण शिव मंगल शराब पीकर आए और आपस में विवाद करने लगे। ससुर बच्चू बीच बचाव करने लगे। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दामाद उदयराज ने घर में रखा गड़ासा लेकर अपने ससुर बच्चू की गर्दन व हाथ पर हमला कर दिया। बचाने दौड़ी साली कोमल व उसकी पत्नी सविता पर भी हमला कर जख्मी कर दिया। उसके बाद पिता बच्चू व दोनों बहनें घायल हो गई। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मौरावां लाया गया। जहां डॉक्टर ने ससुर बच्चू को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पत्नी व साली को प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद ससुर के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। घटना की जांच में एएसपी शशि शेखर सिंह व सीओ पंकज सिंह और इंस्पेक्टर भवन सिंह मौर्य ने की।
ये भी पढ़े –
- Kangana Donation: कंगना ने सरकार की काम पर कसा तंज, हिमाचल के राहत के लिए पांच लाख का दिया डोनेशन
- Kriti Sanon Demand: ईमानदार, सच्चा और खुद से लम्बें लड़के की खोज में हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस