राहुल पांडेय, नई दिल्ली : :
UP Assembly Election Phase 3 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरण सपन्न हो गए हैं। अब तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को है। तीसरे चरण में 22% प्रत्याशी दागी और 39% करोड़पति । सपा के 30 और भाजपा के 25 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज है, वहीं यशपाल सबसे अमीर उम्मीदवार है ।
11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन महिलाओं पर अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें दो पर तो बलात्कार के मामले हैं। जबकि पहले-दूसरे चरण की बात करें तो ऐसे 6-6 प्रत्याशी थे। तीसरे चरण में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 623 का ही इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विश्लेषण किया। इसके अनुसार, 4 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट नहीं थे। 623 में से 135 (22 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले बताए हैं।
वहीं, गंभीर आपराधिक मामले 103 (17 %) पर हैं। समाजवादी पार्टी के 58 में से 30 (52 %), भाजपा के 55 में से 25 (46 %), बसपा के 59 में से 23 (39 %), कांग्रेस के 56 में से 20 (36 % ) और 49 में से 11 (22 %) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले बताए हैं।
वहीं, गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 21 (36 % ), भाजपा के 55 में से 20 (36 % ), बसपा के 59 में से 18 (31 %), कांग्रेस के 56 में से 10 (18 % ) और 49 में से 11 (22 %) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में फर्रुखाबाद से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद हैं। इन पर 17 मामले, दूसरे स्थान पर फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन इनपर 12 मामले और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के एटा विधानसभा क्षेत्र से जुगेन्द्र सिंह यादव इन पर 11मामले दर्ज हैं।
11 उम्मीदवारों ने महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले खुद पर दर्ज बताए हैं। इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से सम्बन्धित मामला बताया है। 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषत किए हैं। वहीं, 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से सम्बन्धित मामले घोषत किए हैं।
तीसरे चरण में 623 उम्मीदवारों में से 245 (39 %) करोड़पति उम्मीदवार हैं। समाजवादी पार्टी के 58 में से 52 (90 % ), भाजपा के 55 में से 48 (87 %), बसपा के 59 में से 46 (78 %), कांग्रेस के 56 में से 29 (52 %), और 49 में से 18 (37 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं।
शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान पर समाजवादी पार्टी के झांसी से बबीना विधानसभा से उम्मीदवार यशपाल सिह यादव हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति 70 करोड़ बताई है। दूसरे स्थान पर किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अजय कपूर हैं, जिनकी संपत्ति 69 करोड़ है।
वहीं, तीसरे स्थान पर कांग्रेस के आर्यनगर से प्रत्याशी प्रमोद कुमार है। अपनी संपत्ति 45 करोड़ बताई है। इतना ही नहीं, उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ रुपए है। वहीं, 248 (40 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है।
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…