India News (इंडिया न्यूज), UP Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां लड़कों को किन्नर बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बांदा में कैटरीना नाम की किन्नर लड़कों को प्रताड़ित कर किन्नर बनाने का गिरोह चलाने का काम करती है। कैटरीना पर आरोप है कि उसने 18 साल के लड़के को चार दिन तक प्रताड़ित किया।
मासूम लड़कों को करती थी प्रताड़ित
उसके अंदर फीमेल हॉरमोन विकसित हो इसके लिए उसने उसे इंजेक्शन भी दिए। इस दौरान किन्नर कैटरीना इन लड़कों के साथ मारपीट करती थी और फिर सर्जरी के जरिए उसका सेक्स चेंज करवा देती थी। लड़के के परिजनों ने किन्नर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर किन्नर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी किन्नर कैटरीना युवाओं को पैसे और अच्छी जिंदगी का लालच देकर फंसाते थे और फिर उन्हें प्रताड़ित कर सेक्स चेंज करने के लिए मजबूर करते थे। पीड़ितों ने यह भी बताया कि किन्नर कहते थे कि तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च हम उठाएंगे, किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत सारा पैसा आएगा।