India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए ये दबंग सगे भाई हैं. ये तीनों भाई अपने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम के पहुंचने पर इन तीनों दबंगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ हाथापाई की.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने शनिवार इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पड़रावां गांव का है. यहां पारिवारिक विवाद में पुलिस पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पिता साक्षी शरण वर्मा और उनके तीन बेटों के बीच विवाद बढ़ने पर पिता ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी. सूचना मिलने पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंच गई. इस हमले में हेड कांस्टेबल रामानंद पांडेय और कांस्टेबल हनी चौधरी घायल हो गए. दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में भर्ती कराया गया.
तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद टिकैतनगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कल सुबह पीआरबी को टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिली कि एक वृद्ध पिता को उसके तीन बेटे पीट रहे हैं। इस संबंध में जब पीआरबी वहां पहुंची तो तीनों उपद्रवी बेटों ने पीआरबी पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।