India News UP(इंडिया न्यूज),UP BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि BJP ने यहां सुरेश अवस्थी को मौका दिया है। सुरेश अवस्थी का मुकाबला SP नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी से होगा। सुरेश अवस्थी BJP के टिकट पर सीसामऊ सीट से 2017 में चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि सुरेश अवस्थी उस चुनाव में 5500 वोटों से हारे थे।

9 सीटों पर उपचुनाव

आपको बताद दें कि इससे पहले गुरुवार सुबह ही BJP ने UP में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे। BJP ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार ऐलान किया है। UP में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है।

सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है

BJP ने इसमें से 7 सीटों पर आज अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे। पार्टी ने 1 सीट मीरापुर अपने सहयोगी दल रालोद को लड़ने के लिए दी है। BJP की सहयोगी दल निषाद पार्टी भी अपने लिए सीट मांग रही थी, लेकिन कई दौर और कई स्तरों पर हुई बातचीत के बाद BJP ने आखिरकार अपना ही उम्मीदवार उतारने का बड़ा फैसला कर लिया। निषाद पार्टी की सीट मझवां से BJP ने सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है।

CG News: दिवाली से पहले राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों बल्ले-बल्ले, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा