UP Board Exam 2024 Timetable: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 2024 की टाइम टेबल जारी कर दी गई है। यूपी में कक्षा 10 और 12 वी की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वहीं 9 मार्च 2023 को परीक्षा समाप्त होगी। परीक्षा के सभी तिथियों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होंगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक रहेगी।
जारी की गई समय सारणी के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन की पहली पाली में हिंदी और प्राथमिक हिंदी विषयों और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में कक्षा 10 की वाणिज्य विषय की परीक्षा और कक्षा 12 की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी है। बता दें कि इस साल कुल 55,08,206 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है। वहीं पिछले साल 58,84,634 छात्रों ने आवेदन किया था।
इसके साथ यह भी बता दें कि कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक ली जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 1 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…