उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड ने अंक सुधार परीक्षा की डेटशीट जारी की

18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेंगी परीक्षाएं
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के अंक सुधार के लिए यूपी बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी डाल दी है। इसके अनुसार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होंगी और 6 अक्टूबर तक जारी रहेंगीसे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा दसवीं और बारहवीं की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। यूपी बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। बता दें कि यह परीक्षा करीब सवा दो घंटे की होगी। सुबह 8 से 10.15 बजे तक और दोपहर बाद 2 से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्र वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 2895 छात्रों ने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा के लिए लखनऊ में नौ परीक्षा केंद्र बना गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) को अंक सुधार परीक्षा के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं से कुल 79,286 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 37,931 आवेदन कक्षा दसवीं और 41,355 आवेदन कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था।
India News Editor

Recent Posts

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू

India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…

2 hours ago

समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- ‘न्याय दिला दो,वरना हम …’

India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…

2 hours ago