India News (इंडिया न्यूज)UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 के लिए 9वां बजट पेश किया। रिपोर्ट के मुताबिक इसे प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। इसमें युवाओं और छात्राओं पर खास फोकस देखने को मिला है। जहां युवाओं को ब्याज मुक्त लोन देकर आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल रहा है, वहीं मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का तोहफा दिया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यह बजट पेश किया।
बजट 2025-26 में योगी सरकार ने की कई नयी योजनाओं की घोषणाएं की है। आइये जानते हैं योगी सरकार के दमदार बजट की खास बातें और नयी घोषणाएं…
बिना ब्याज का लोन और बहुत कुछ…, CM योगी ने युवाओं की बड़ी चिंता दूर कर दी
जानिए बजट में हुए बड़े ऐलान
- उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावियों को मिलेगी स्कूटी, प्रदेश बनेगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का हब
- टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क, साइंस सिटी, श्रमिक अड्डे और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी योजनाओं का रखा गया प्रस्ताव
- प्रत्येक मण्डल में 360 बच्चों की क्षमता वाले अटल आवासीय विद्यालयों की क्षमता को बढ़ाकर 1000 प्रति विद्यालय किया जायेगा
- पूर्वांचल तथा बुन्देलखण्ड में अन्तक्षेत्रीय विषमताओं एवं पिछड़ेपन को कम करने के उद्देश्य से 1000 करोड़ रूपये का बजट
- पालतू, संरक्षित एवं छुट्टा गो-वंश की पहचान के लिये टैगिंग कराये जाने की योजना
- मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना हेतु मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय के लिये 100 करोड़ रुपये तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था