India News UP(इंडिया न्यूज),UP By-Election 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए BSP ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें BSP सुप्रीमो मायावती और सतीशचंद्र मिश्रा सहित 40 लोग के नाम शामिल हैं। BSP के ये महारथी उपचुनाव में BSP की जीत के लिए दिनरात एक करेंगे।
20 नवंबर को वोटिंग होगी
यूपी में गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझावां सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए पहले 13 नवंबर को मतदान होना था। लेकिन 4 नवंबर को चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर मतदान की तारीख 1 हफ्ते बढ़ा दी है। अब इन 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
बेरोजगारी से काफी परेशान हैं
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उपचुनाव को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं। 1 दिन पहले सोमवार को उन्होंने BJP-कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा कि ऐसे समय में जब करोड़ों लोग महंगाई और बेरोजगारी से काफी परेशान हैं, BJP और कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए प्रचार में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही मुफ्त उपहारों की घोषणा करने में भी व्यस्त हैं।
सरकार बनने के बाद सभी नेता इसे भूल जाते हैं
उन्होंने कहा था कि जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय ये पार्टियां चुनाव से ठीक पहले अपने झूठे प्रचार और वादों के साथ ‘नकारात्मक राजनीति’ कर रही हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि इन दोनों पार्टियों द्वारा जनता से किए गए वादे ईमानदारी से पूरे नहीं हो रहे हैं। क्योंकि, वादे केवल लोगों को गुमराह करने के लिए किए जाते हैं। सरकार बनने के बाद सभी नेता इसे भूल जाते हैं।
Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्त AAP सरकार, गोपाल राय ने बुलाई आपात बैठक