उत्तर प्रदेश

यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शुरू, सुबह 11 बजे तक यूपी के कुंदरकी में सबसे ज्‍यादा मतदान

India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election 2024 :  उत्तर प्रदेश की उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया है, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इन 9 सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं, जिसमें 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा और सीसामऊ में सबसे कम मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष तैयारियां की हैं। ये उपचुनाव 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि इसके परिणाम राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।

उपचुनाव में जिन 9 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वे हैं – अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद।  इन उपचुनावों में बीजेपी ने कई प्रमुख उम्मीदवारों को टिकट दिया है। फूलपुर से दीपक पटेल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है, जो पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं। अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से सुरेंद्र दिलेर को टिकट मिला है, जो पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं। मैनपुरी की करहल सीट से बीजेपी ने मुकाबला दिलचस्प बनाने के लिए आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन के पति अनुजेश यादव को टिकट दिया है।


12: 35 PM,Nov 20 2024

जिनको रोका गया, वे दोबारा जाकर मतदान करें: अखिलेश यादव

उपचुनाव मतदान के बीच अखिलेश यादव का नया बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन ने मतदान करने से रोका है, वे एक बार फिर जाकर मतदान करें। इस चुनावी गड़बड़ी की खबर हर जगह फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब वह अपनी तरफ से आश्वासन दे रहा है कि जिनको मतदान करने से रोका गया है, वे एक बार फिर जाकर मतदान जरूर करें। अब किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर कोई आपको दोबारा रोकता है तो आप चुनाव आयोग के अधिकारियों या वहां मौजूद राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या सीधे चुनाव आयोग से शिकायत करें। चुनाव आयोग के इस आश्वासन के लिए धन्यवाद। प्रशासन और पुलिस के बेईमान अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेखौफ होकर जाएं और अपना वोट जरूर डालें।
12: 32 PM,Nov 20 2024

‘ खैर के गांव चमन नगरिया में मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार

अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमन नगरिया में बिजली का करंट लगने से दिव्यांग हुए युवक को सरकार की ओर से कोई मदद न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलने पर एसडीएम महिमा राजपूत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गईं।
12: 32 PM,Nov 20 2024

सुबह 11 बजे तक यूपी के कुंदरकी में सबसे ज्‍यादा 28.54 प्रतिशत वोटिंग

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी वोटिंग हुई है। मीरापुर में 26.18 फीसदी, मझावन में 20.41 फीसदी, खैर में 19.18 फीसदी, फूलपुर में 17.68 फीसदी, कुंदरकी में 28.54 फीसदी, करहल में 20.71 फीसदी, कटेहरी में 24.28 फीसदी, गाजियाबाद में 12.87 फीसदी और सीसामऊ में 15.91 फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह उत्तराखंड के केदारनाथ में 17.69 फीसदी वोट पड़े।
12: 08 PM,Nov 20 2024

इज्जत प्यारी है तो घर लौट जाओ, वोट मत डालो…सपा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

अगर सर्दियों में कर लिया इन सब्जियों का सेवन, तो छु भी नही पाएगी कोई बीमारी!

11: 32 AM,Nov 20 2024

उपचुनाव के बीच सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान, बोले-“पुलिस वोट डालने नहीं दे रही है”

11: 17 AM,Nov 20 2024

कुंदरकी सीट पर मचा बवाल! सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प

 

10: 05 AM,Nov 20 2024

9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

सुबह 9 बजे तक खैर में 9.03 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, मीरापुर में 13.01 प्रतिशत और करहल में 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

10: 00 AM,Nov 20 2024

हले मतदान, फिर जलपान: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है X- उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वे उत्तर प्रदेश की निरंतर विकास यात्रा को और अधिक गति और शक्ति देने के लिए मतदान अवश्य करें। प्रदेश के 25 करोड़ निवासियों के जीवन में व्यापक और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट होकर मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान करें-फिर जलपान करें।

09: 50 AM,Nov 20 2024

अखिलेश ने मतदाता पहचान पत्र जाँचने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है X- माननीय सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से अपील है कि अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेकर दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें। वीडियो के आधार पर मतदाता पहचान पत्र और आधार पहचान पत्र जाँचने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। पुलिस को आधार पहचान पत्र या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है।

09: 11 AM,Nov 20 2024

कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से बहस

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस कर्मियों से बहस हो गई। गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाकर आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया। काफी देर तक सपा प्रत्याशी की बहस चलती रही। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का प्रशासन पर बड़ा आरोप। 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंटों को नहीं जाने दिया गया। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस वोट डाल रही है। भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से ही वोट डाले जा रहे हैं।

08: 49 AM,Nov 20 2024

अंबेडकर नगर कटेहरी सीट पर मतदाताओं ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर चल रही वोटिंग। मतदाताओं का आरोप है क‍ि प्रशासन उन्‍हें वोटिंग करने से रोक रहा है <a href=”https://twitter.com/NavbharatTimes?ref_src=twsrc%5Etfw”>@NavbharatTimes</a> <a href=”https://t.co/gliIp3kq1t”>pic.twitter.com/gliIp3kq1t</a></p>&mdash; NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) <a href=”https://twitter.com/UPNBT/status/1859070042526359847?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 20, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

08: 46 AM,Nov 20 2024

सौ फीसदी मतदान, सौ फीसदी सावधानी बरतें: अखिलेश यादव

सपा नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की। ​​एक्स सेट ने सोशल मीडिया पर लिखा- यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उन सभी जिलों के लोगों से अपील है कि वे अपने भविष्य और संविधान के प्रति प्रतिबद्ध रहें और अपना वोट जरूर डालें। सौ फीसदी मतदान, सौ फीसदी सावधानी बरतें।

08: 45 AM,Nov 20 2024

सपा की बुर्के वाली चिट्ठी पर बवाल मच गया है।  ऐसे में चुनाव आयोग ने लेटर जारी किया है। पढ़े पूरी खबर

08: 27 AM,Nov 20 2024

खैर में मतदान के लिए बनाए गए हैं 263 केंद्र

खैर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 263 मतदान केंद्र और 426 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 227 बूथ संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। प्रशासन ने इन बूथों पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।

08: 20 AM,Nov 20 2024

खैर में 3 हजार से ज्यादा नए राष्ट्रीय खेल

महत्वपूर्ण जिले की खैर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। इस झील के मैदान में कुल 5 शौचालय हैं। भाजपा से सुंदर दिलेर, सपा से चारू कैन, समाजवादी पार्टी से प्रथम सिंह, आजाद समाज पार्टी से कांशीराम सेनीटोन कुमार छोटेला और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र कुमार धनगर प्रत्याशी हैं। इस वर्ग में भाजपा के सईद दिलेर और सपा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। खैर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी करीब 6.55 लाख है, जिसमें से 4.02 लाख लोग मतदाता हैं। इसमें 2.15 लाख पुरुष, 1.87 लाख महिलाएं और 22 अन्य महिलाएं हैं।

08: 09 AM,Nov 20 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

यूपी में आज 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया है। पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा के लिए 16318 मतदान कर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।

08: 00 AM,Nov 20 2024

मतदान से पहले बुर्का विवाद खत्म

मतदान के दौरान पुलिस किसी भी महिला का बुर्का या घूंघट हटाकर उसका चेहरा नहीं देख सकती। यह आदेश यूपी चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिया। सपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी। आयोग ने कहा, पुलिस का काम मतदाता की पहचान करना नहीं, बल्कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है।

Deepika Tiwari

Deepika Tiwari is a seasoned professional in the field of political content writing, with over a year of valuable experience under her belt.

Recent Posts

उपचुनाव में सीटें गंवाने के बाद तेजस्वी यादव बोले- 2025 में बिहार जीतेंगे

India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…

2 minutes ago

Delhi: हेड कांस्टेबल की मौत मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 25 आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर फैसला सुनाया

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…

27 minutes ago

लिवर का ये हिस्सा बन जाता है मौत का कारण, सूजन आते ही शरीर के काम करने की रफ्तार को देता है एकदम रोक?

Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…

36 minutes ago