India News (इंडिया न्यूज़),UP Upchunav:  उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर से उपचुनाव होने है। उपचुनाव में कुछ ही दिन बाकी रह गए है। ऐसे में पक्ष- विपक्ष की सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही सभी पक्ष-विपक्ष का पार्टियों ने कमर कस ली है। जहां इसी बीच अब चुनाव प्रचार की तैयारी चल रही है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर जारी है। लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य शहरों में एक के बाद एक पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भी एक पोस्टर लगाया गया है। समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधा गया है। समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष ने अमेठी शहर में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है ‘अखिलेश जी का डर है, बीजेपी का अंत निकट है’। 27 से सत्ता में अखिलेश यादव।

उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर जारी

दरअसल यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर जारी है। बीजेपी के ‘बनोगे तो काटोगे’ नारे के जवाब में सपा कार्यकर्ता राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में पोस्टर लगाकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कस्बे के अंबेडकर तिराहा पर एक पोस्टर लगाकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को 27 का शासक बताया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘अखिलेश जी डर गए हैं, भाजपा का अंत निकट है’। इसके अलावा पोस्टर में यह भी लिखा है कि ‘जितना चुनाव टालोगे, उतना ही बुरी तरह हारोगे।’

ओखला का कचरा बिजली प्लांट बना सेहत का दुश्मन, खतरे में 10 लाख लोग

अखिलेश यादव को 27 का शासक बताया

पोस्टर में अखिलेश यादव को 27 का शासक बताया गया है। पोस्टर को लेकर सपा महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव 2027 में सीएम बनेंगे, क्योंकि उनके पास जनता की ताकत है, जबकि योगी जी के पास सिर्फ झूठ बोलने और बुलडोजर चलाने की ताकत है। इस बार सपा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी-जान से जुटेंगे और भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे।

SC में 15 लाख नौकरियां बचाने वाले मामले पर फैसला आज, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना करेंगे सुनवाई

कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। तारीख में बदलाव करते हुए 20 नवंबर की तारीख कर दी गई है। वहीं नतीजे 23 नवंबर की तारीख को आ जाएंगे।

अमेरिका-UK की सेना ने इस मुस्लिम संगठन पर बरपाया कहर, तबाही का मंजर देख उड़ गए हमास-हिजबुल्लाह के होश