India News (इंडिया न्यूज़),UP Upchunav:  उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव लेकर भी चुनाव प्रचार की प्रक्रियां तेज हो गई है। 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से की । इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर भी जमकर गरजे।

हाइलाइट्स

  • CM योगी आदित्यनाथ का सपा पर बड़ा हमला
  • महिला सुरक्षा को सीएम योगी ने साधा सपा पर निशाना
  • जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई- CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई,” और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, “खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है।”

आज महापर्व छठ का आखिरी दिन! ऊषा अर्घ्य देकर लोगों में बंटा महाप्रसाद

सीएम योगी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा में यह भी बताया कि इस क्षेत्र के लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं और चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान की तारीख बढ़ाने का अनुरोध स्वीकार किया गया।इसके अलावा, उन्होंने इंडिया गठबंधन और उसके प्रमुख नेताओं, राहुल गांधी और अखिलेश यादव, पर भी निशाना साधा।

‘अगर पृथ्वी पर एक भी व्यक्ति…’,Gautam Adani ने ट्रंप को लेकर कही यह बात, दुनिया भर में हो रही है चर्चा

सीएम योगी ने सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा पर भी बोला हमला

मुख्यमंत्री ने सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा पर भी हमला करते हुए उनके पिता कादिर राणा के बारे में कहा, “जिन्हें दंगों का सरगना और हथियारों का जखीरा रखने के मामले में आरोपी बताया गया।

छठ पूजा पर मुंबई पहुंचे Anushka Sharma-Virat Kohli, आते ही निकले ऐसी जगह, जिसकी फोटो देख फैंस भी रह गए हैरान