India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच, समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ सीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है, जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सपा ने दावा किया है कि योगी सरकार की पुलिस मुस्लिम महिलाओं को वोट डालने से रोक रही है और उन्हें धमका रही है। पार्टी के अनुसार, पुलिस महिलाओं से कह रही है कि “इज्जत प्यारी है तो मतदान मत करों, घर लौट जाओ,” और पुरुष मतदाताओं को मारकर भगा रही है।
मतदान केंद्र से जो वीडियो वायरल हो रही है , उसमे एक शख्स महिला से पूछ रहा है कि, क्या पुलिस वोट डालने नहीं दे रही है? क्या पुलिस तुम लोगों को परेशान कर ही है? तो इस पर महिलाओं ने जवाब दिया कि, मर्दों को मारा जा रहा है और महिलाओं को कहा जा रहा है कि, “अगर इज्जत प्यारी है तो घर लौट जाओ मतदान मत करों। इस वायरल वीडियो के जरिए सपा ने यूपी सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। सपा ने इसे “लोकतंत्र का काला अध्याय” करार दिया है और आरोप लगाया है कि पुलिस, भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के सहयोग से इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं।
मंदिर में घुस गया मुस्लिम जोड़ा, चुपके से पढ़ा निकाह, मियां-बीवी की इस हरकत से मच गया बवाल
सपा पार्टी ने इस वायरल वीडियो के साथ लिखा भी है। पार्टी ने लिखा, “यूपी में उपचुनाव हो रहे है, CM योगी की पुलिस मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रही। पुरुष मतदाताओं को पुलिस मार रही है, महिलाओं को छेड़ रही है, श्लीलता कर रही है और कह रही है कि इज्जत प्यारी हो तो घर लौट जाओ। ये लोकतंत्र का काला अध्याय है, जिसे चुनाव आयोग और भाजपा सरकार/सीएम योगी मिलकर लिख रहे हैं।” इस बीच, उपचुनाव के लिए मतदान गाजियाबाद, मीरपुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, करहल, फूलपुर, सीसामऊ और मझवां सीटों पर जारी है, जहां भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है।
सुबह 9 बजे तक 4.3% हुआ मतदान, क्या महिला वोटर तय करेंगी किस्मत ?
अब तक लगभग 20 लिबरल विधायक खुले तौर पर ट्रूडो को पद छोड़ने के लिए…
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "हम उनके साथ हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक…
Today Rashifal of 20 December 2024: 21 दिसंबर इन 5 राशियों के लिए खुशियों और…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और अपराधों में वृद्धि पर…