India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर वोट डाले गए थे। नतीजों में 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। दो सीटों पर सपा उम्मीदवार और एक सीट पर आरएलडी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
सीसामऊ सपा जीती
कुंदरकी भाजपा
करहल सपा
गाजियाबाद सदर बीजेपी जीती
मझवां बीजेपी
फूलपुर बीजेपी
खैर बीजेपी जीती
मीरापुर रालोद
कटेहरी बीजेपी
अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। पिछले दो विधानसभा चुनावों से यहां सपा जीतती आ रही थी। उपचुनाव में भाजपा के धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 25 हजार से अधिक मतों से हराया। इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने कब्जा कर लिया है। यहां मतगणना के सभी 31 राउंड पूरे हो चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारू केन को 38251 वोटों से हराया। सुरेंद्र दिलेर को 99929 वोट मिले जबकि चारू केन को 61 हजार 788 वोट मिले।
समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर करहल विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है। सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव 14704 वोटों से जीत गए हैं। उन्हें 1 लाख 4207 वोट मिले। भाजपा के अनुज प्रताप यादव दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 89503 वोट मिले। इस तरह भाजपा ने इस सीट पर सपा को कड़ी टक्कर दी है। बसपा के अविनाश कुमार शाक्य को 8402 वोट मिले।
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा करीब 70 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें, जैसे ही मतगणना स्थल के बाहर लोगों को इसकी जानकारी मिली, लोग संजीव शर्मा जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को हराया है।
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को हराया, बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की बात करें तो यहां काफी विवाद हुआ था। मीरापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा और मुजफ्फरनगर जिले में आती है। मीरापुर से आरएलडी की मिथलेश पाल चुनाव जीत गई हैं। मिथलेश पाल ने एसपी की सुम्बुल राणा को 30,796 वोटों से हराया है।
मझवां विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की ज्योति बिंद और बीएसपी के दीपू तिवारी को भारी अंतर से हराया है। सुचिस्मिता मौर्य ने 4896 वोटों से जीत दर्ज की है। सुचिस्मिता मौर्य को 77666 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. ज्योति बिंद को 72770 वोट मिले।
कानपुर जिले की सीसामऊ सीट का परिणाम आ गया है। यहां सपा की नसीम सोलंकी 8629 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। भाजपा के सुरेश अवस्थी 61037 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
Lungs Tumor Symptoms: फेफड़ों में ट्यूमर बनना एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। इसका सबसे…
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…