India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election: आज उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनावों की वोटिंग हो रही है। सभी की नज़रे परिणामों पर ही टिकी हुई है। सभी को परिणामों का इंतजार है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे लेकर राजनीति में घमासान लगातार जारी है। दरअसल उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस अफसर, थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा, दो महिलाओं पर बंदूक ताने हुए दिखे। बताया गया कि ये महिलाएं स्थानीय वोटर्स थीं।
पुलिस अफसर को सम्मानित करने की घोषणा
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब एक संगठन ने थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित करने की घोषणा की है। ‘ब्रह्मा समर्पित ब्राह्मण महासभा’ का कहना है कि राजीव शर्मा ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, और अगर ऐसा नहीं होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी।
खींवसर में कौन जीतेगा बेनीवाल की पत्नी या BJP प्रत्याशी? समर्थकों ने लगाई 5-5 लाख की शर्त
सपा ने किया था महिला को सम्मानित करने का ऐलान
वहीं, समाजवादी पार्टी ने महिला, तोहिदा बेगम को सम्मानित करने का ऐलान किया है। महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर के सामने खड़े होकर, कथित तौर पर उसे वोट न डालने की धमकी देने वाले पुलिस अफसर के खिलाफ विरोध दर्ज किया था। सपा ने उनकी “निडरता” के लिए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।
Delhi Pollution News: दिल्ली की जहरीली हवा का कहर जारी , गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI
क्या कहा था वायरल वीडियो में
इस बीच, मुज़फ्फरनगर के एसएसपी ने इस घटना पर सफाई दी और कहा कि वीडियो को ‘साजिश’ के तहत वायरल किया गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस झड़प की खबर पर मौके पर पहुंची, तो वहां पथराव की भी जानकारी मिली थी। एसएसपी के मुताबिक, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने की कोशिश की और जब उपद्रवी भागने लगे, तो उन्होंने महिलाओं को आगे कर दिया।
Delhi Pollution News: दिल्ली की जहरीली हवा का कहर जारी , गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI