India News UP(इंडिया न्यूज)UP By Elections: यूपी में 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ। उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं। इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद पहली चुनावी जंग में कांग्रेस ने खुद को उपचुनाव से बाहर रखा है और अपनी सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन दे रही है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सदर सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक इस सीट पर सिर्फ 33.30 फीसदी मतदान हुआ। वहीं कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा 57.32 फीसदी मतदान हुआ।
बता दें,उपचुनाव की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील की है। सपा ने लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद आप ईवीएम की निगरानी तब तक करें जब तक वो सील न हो जाएं और फिर स्ट्रांग रूम में न पहुंच जाएं। मतदान खत्म होने के बाद आप सभी लोग जिस गाड़ी में ईवीएम स्ट्रांग रूम जाएं, उसका पीछा करें और उन्हें स्ट्रांग रूम में छोड़ आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17जी (भाग-1) अवश्य प्राप्त कर चुनाव एजेंट को उपलब्ध कराए।’
अगर 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि मीरापुर विधानसभा सीट पर जयंत चौधरी की पार्टी आरएलजी ने जीत दर्ज की थी।
इस बार कांग्रेस के अलावा कई पार्टियों ने प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अक्सर उपचुनाव नहीं लड़ने वाली बीएसपी ने सभी 9 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…