उत्तर प्रदेश

यूपी में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज! फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और BJP के बीच होगा मुकाबला

India News (इंडिया  न्यूज़), UP By-Poll: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव है। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए है। यूपी के फूलपुर, मीरापुर, गाजियाबाद, कटेहरी, करहर , खैर , सिसामऊ , मझवां और कुंदरकी इन सभी 9 सीटों पर उपचुनाव होने है। ऐसे में सभी सीट पर पक्ष-विपक्ष की दोनो पार्टियों ने कमर कस ली है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट की बात करें तो इस क्षेत्र में उपचुनाव का माहौल गर्म है। ये VIP सीट है क्योंकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसी संसदीय क्षेत्र से तीन बार जीत कर प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। जिसके चलते ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा है। बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा। इस दिन का दोनों पार्टियों के नेता इंतजार कर रहे है।

कौन थी मंदिरों में रहने वाली ये औरतें, जिन्हे तवायफों की तरह ही देनी पड़ती थी ऐसी कुर्बानियां?

फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं। फूलपुर चुनाव में पूजा पाल बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल का झंडा बैनर लेकर फूलपुर के हर गांव और गली में कमल खिलाने में जुटी हैं। पूजा पाल इसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एहसानों का बदला बता रही हैं।

आने वाले 12 दिनों तक इन 3 राशि के जातकों को हाथ लग सकता है बड़ा खजाना, बुध वक्री जल्द ही देगा शुभ संकेत!

फूलपुर विधानसभा सीट क्यों है बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए खास

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चार लाख से ज़्यादा लोग हैं, जिसमें जातिगत अनुपात काफ़ी अहम है। विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा वोट दलित समुदाय के हैं। इनकी संख्या 80 हज़ार से ज़्यादा है। कुर्मी समुदाय के 70 हज़ार ग़रीब लोग यहां के वोटरों में सबसे आगे हैं। इसका उदाहरण देखिए, यहां पार्टियां कुर्मी जाति पर दांव लगा रही हैं। बीजेपी की दिलचस्पी भी इसी समुदाय से है। इस सीट पर 18 हज़ार पाल मतदाता हैं, जो जीत का अंतर चार से पांच हज़ार होने पर अकेले गुट में अहम हो जाते हैं। पूजा पाल की नज़र वोटरों पर है। पूजा पाल बहुल इलाकों में ही संपर्क कर रही हैं।

कांग्रेस को एक और झटका, वीर सिंह धींगान ने जॉइन की आम आदमी पार्टी 

Poonam Rajput

Recent Posts

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कदम, पेट्रोल पंप मालिकों को लिखा पत्र, गाड़ियों को दिया ईंधन तो होगी कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो…

2 hours ago

आप भी यहां घूमने जा रहें हैं तो हो जाएं सावधान… भाई के साथ घूमने गए युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

India News (इंडिया न्यूज),Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले मणिकरन घाट…

2 hours ago