India News UP(इंडिया न्यूज),UP Bypoll 2024: CM योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को दिल्ली पहुंच गए हैं। शाम के लगभग 4 बजे उनका काफिला हिंडन एयरफोर्स एयरपोर्ट से निकल गया है। इसके बाद वह UP सदन पहुंचेंगे। UP सदन के बाद वह शाम को ही PM मोदी से मुलाकात करेंगे। UP में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

CM योगी की मुलाकात होगी

आपको बता दें कि UP सदन से CM योगी सीधे PM आवास जाएंगे। सूत्रों की माने तो शाम के लगभग 5 बजे PM मोदी से CM योगी की मुलाकात होगी। PM मोदी से मिलने के बाद CM योगी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देर रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होगी। लेकिन उपचुनाव के बीच इस सियासी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

PM को महाकुंभ का लोगो देंगे

सूत्रों की माने तो CM योगी इस मुलाकात के दौरान PM को महाकुंभ का लोगो देंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच उपचुनाव के अलावा राज्य से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद CM इस मुलाकात में PM को महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी देंगे।

Dhirendra Krishna Shastri: अल्पसंख्यकों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, ‘जो राम को नहीं मानते उनको महाकुंभ में नहीं दी जाए दुकान’