India News UP(इंडिया न्यूज),UP ByElection 2024: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्योहारों को देखते हुए UP , पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनावों की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी। UP में 9 , पंजाब में 4 और केरल में 1 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। वोटिंग की डेट बदले जाने पर SP की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है। SP सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा, “उपचुनाव के मतदान की डेट बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं न कहीं हलचल मची हुई है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसको देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर डेट बदली गई है.”
गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा
आपको बता दें कि कांग्रेस, BJP , BSP और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों को देखते हुए आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर काफी असर पड़ सकता है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे। पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।
20 नवंबर को वोटिंग होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BJP , BSP और रालोद ने कहा था कि UP में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को होगी। आपको बता दें कि तारीखों में बदलाव के बाद UP की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
महिमा कटारिया