India News(इंडिया न्यूज़), UP Cabinet Expansion: उत्तरप्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। साथ ही सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों से रिपोर्ट कार्ड भी मांगे है। बता दें कि मंगलवार शाम 4:00 बजे से शुरु होने वाली ये कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जिसमें राज्य के सभी राज्य मंत्री को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
वहीं, इस मीटिंग के दौरान सभी मंत्री अपनेविभाग को जानकारी देंगे। जिसमें अब तक क्या किया गया और आने वाले 3 महीनों में क्या प्लान है, इन सभी चीजों का ब्योरा देना होगा। वहीं, आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया गया है। इसी दौरान विकास कार्यों को तेजी देने के लिए अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।
इस शीतकाल बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों को विधानसभा सत्र के दौरान पूरी नियम के साथ आने की नसीहत देंगे। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को और अच्छे तरीके से अमल मिलने के लिए भी काम किया जाएगा।
इसके साथ ही साथ आज बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की विधानसभा दल की बैठक होगी। इस बैठक में शीतकाल शब्द की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ-साथ अपना दल, निषाद पार्टी और साहुल देव भारतीय समाज पार्टी के विधायक भी चर्चा में शामिल होंगे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। वहीं कैबिनेट विस्तार की बात करें तो सूत्रों का मानना है कि सुहेलदेव बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और सपा छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सहित 2 अन्य नेताओं को योगी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…