CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को रामपुर पहुंचेंगे। सीएम योगी करीब 3 घंटे पांच मिनट तक यहां पर रुकेंगे। इस दौरान फिजिकल कॉलेज के मैदान में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि जनसभा के दौरान करीब 72 करोड़ की परियोजनाओं का वह शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामपुर आगमन की तैयारियां पिछले काफी दिनों से चल रही हैं। जून महीने में संपन्न लोकसभा के उप चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी पहली बार रामपुर में आ रहे हैं। जारी कार्यक्रम के मुताबिक आज रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे सीएम योगी का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इस दौरान वह सबसे पहले पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का यहां पर निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में ही बैठक करेंगे। दोपहर करीब 12.30 बजे सीएम योगी राजकीय शिशु सदन का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह इस दौरान लाभार्थियों के साथ वार्ता भी करेंगे। इसके बाद दोपहर में करीब 1 बजे वह फिजिकल कॉलेज के मैदान में पहुंचेगे। जहां पर सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस दौरान वह करीब 72 करोड़ की परियोजनाओं का यहां पर शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।