(इंडिया न्यूज़, UP CM Yogi Adityanath said – India is now becoming like the dreams of Sardar Patel): आज 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 127वीं जयंती है। आजाद भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 127वीं जयंती पर देश उनको नमन कर रहा है।
नरेन्द्र मोदी सरकार उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के रूप में मनाती है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से रन फार यूनिटी को रवाना किया। इसके बाद लखनऊ के ही जीपीओ पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।
सरदार पटेल हमेशा से देश की एकता के पक्ष में रहे
बता दें,रन फार यूनिटी को रवाना करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का भी आयोजन किया गया है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में बड़ी भूमिका निभाने वाले सरदार पटेल सदैव ही देश की एकता के पक्ष में रहे। देश की छोटी रियासतों को जोड़कर उन्होंने भारत को आंतरिक रूप से मजबूत करने का काफी काम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरकार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को पीएम नरेन्द्र मोदी ने बड़ा आयाम देने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब सरकार पटेल के सपनों का भारत तैयार कर रहे हैं। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने ही एकता का पाठ पढ़ाया था।
सरदार पटेल ने 563 रियासतों का भारत में विलय कराया
रन फार यूनिटी को रवाना करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरकार पटेल ने 563 रियासतों का भारत में विलय कराया। भारत इन्हीं कारणों से आंतरिक रूप मजबूत बना। आज भारत दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का देश तथा समाज की प्रगति में अहम योगदान है। अब सरदार पटेल के सपनों का भारत बन रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ आगे बोले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार पटेल के योगदान को अलग पहचान दे दी है। उन्होंने कहा कि अपनी सूझ-बूझ, संगठन क्षमता और मातृभूमि के प्रति अगाध निष्ठा से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में बांधते हुए लगातार देश तथा समाज की तरक्की की चिंता की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरकार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को पीएम नरेन्द्र मोदी ने बड़ा आयाम देने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब सरकार पटेल के सपनों का भारत तैयार कर रहे हैं। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने ही एकता का पाठ पढ़ाया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद जीपीओ पार्क में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस-2022 के कार्यक्रम को भी संबोधित किया.
India News MP (इंडिया न्यूज़),Jalore News: जिले के सायला थाना क्षेत्र के युवक एक महीने…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…