India News (इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के राजधानी लखनऊ में गोमती नगर के घाटों पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा के लिए उमड़ी। वहीं ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ भी छठ पूजा में शामिल होकर पूजा की पूरी रस्में निभाई।
घाट में बड़ी संख्या में श्राद्धालु पूजा..
जानकारी के मुताबिक बता दें कि झूलेलाल पार्क में छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस घाट में बड़ी संख्या में श्राद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचे। साथ ही बता दें कि इस दौरान महिलाएं सल्फी लेती दिखीं।वहीं लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए उमड़े। ऐसे में घाट पर कुछ श्राद्धलु दंडवत परिक्रमा करते पहुंचे।
Delhi: सज गया दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा छठ घाट, लगभग 20 हजार महिलाएं देती हैं छठ का अर्घ्य
अब इस मुस्लिम देश के रक्षक बने ‘हैवान’, हिंदुओं के साथ किया ऐसा महापाप, वीडियो देखकर रो पड़ेगा भारत?