India News UP(इंडिया न्यूज),UP CM Yogi Security Breach: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था, तभी अचानक डिवाइडर के दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार आई। फॉर्च्यूनर कार के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। आगे की नंबर प्लेट भी बिना एचएसपी वाली थी. तेज रफ्तार से आती फॉर्च्यूनर कार को देखकर पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए।
सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार को रुकवाया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ जारी है। यह घटना उस वक्त हुई, जब सीएम की फ्लीट बाराबंकी में नगर कोतवाली के ठीक सामने से गुजर रही थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर बाराबंकी के विजय पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। योगी ने राजकीय इंटर कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात करते हुए कहा था कि आर्थिक विकास और प्रगति का मानक सबसे ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति से नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से होना चाहिए।
योगी ने कहा कि भाजपा राज में सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंच रहा है और आजाद भारत में इसके सबसे प्रखर प्रवक्ता का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सात दशक पहले जो सपने देखे थे, उन्हें साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…