India News (इंडिया न्यूज) UP Crime: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। संभल में एक व्यक्ति और उसके भाई को अपनी पत्नी से दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
एक पुलिस अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह मामले में चार आरोपियों को फंसा सके। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पति संजू और उसके भाई गोविंद को मंगलवार को झूठा दावा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कि उसकी पत्नी से चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।
मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस
एसपी ने बताया कि रविवार को मौलनपुर गांव निवासी दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि एक नवंबर को संजू की पत्नी घर लौट रही थी, तभी एक वाहन में उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हालांकि जांच में पता चला कि संजू ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद वह घर छोड़कर कहीं और रहने लगी थी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Alwar News: महिला की जान बचाने नहर में एक-एक कर डूबे परिवार के 4 लोग, गांव में छाया सन्नाटा