India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखरी फाजलपुर में मंगलवार को दो साइकिल सवारों ने दिनदहाड़े एक स्कूल के उपप्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह काम पर जा रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की गई जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया. इस खूनी खेल के पीछे एक महिला और उसके दो बेटे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रतिवादी के 14 वर्षीय बेटे प्रिंस ने 15 फरवरी, 2024 को आत्महत्या कर ली। प्रिंस लाखरी में श्री साईं विद्या मंदिर में 8वीं कक्षा में पढ़ता था।
शबाबुल हसन भी इसी स्कूल के उपप्रधानाचार्य थे। कविता राघव उर्फ वंदना की मां को शक था कि शबाबुल ने स्कूल में प्रिंस को प्रताड़ित किया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर। ली तब से वह अपने सबसे छोटे बेटे की मौत का बदला लेने की कोशिश कर रही है। वह शबाबुल को आए दिन व्हाट्सएप पर धमकियां भी देती थी।
फिर वह अपने बेटों शिवम और आदित्य को शबाबुर और उप निदेशक को मारने के लिए प्रोत्साहित करता है। पुलिस ने संदिग्ध मां और दो बेटों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि हत्या में शामिल आदित्य और शिवम ने अपने भाई प्रिंस की मौत का बदला लेने के लिए श्री साईं विद्या मंदिर के कुलपति शाहबाबुर आलम को गोली मारी थी। उनका आरोप है कि उपप्रधानाचार्य ने अपने छोटे भाई के दुर्व्यवहार के कारण आत्महत्या की है।
Varanasi News: 15 गोलियां, पूरे परिवार का मर्डर और उलझती मिस्ट्री, पुलिस को जा रहा इन करीबियों पर शक
India News (इंडिया न्यूज), Himachal BPL Rules: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने गुरुवार को…
Guru-Mangal Ardhakendr Yog: 14 जनवरी दो दोस्त ग्रह बनाएंगे ऐसा योग 3 राशियों के घर…
पार्टी प्रवेश शुल्क 350,000 डॉलर तय करने जा रही है, जो 3,00,63,477.50 रुपये यानी भारतीय…
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…