India News (इंडिया न्यूज), UP crime news: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी के घर में दूसरे समुदाय का युवक घुस आया और उसका मुंह बंद कर जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और युवक को पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आसपास के लोगों और परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। किशोरी के पिता ने सिरौली थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

MP News: गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव ने स्कूली बच्चों से कहा, “आप भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री!”

किशोरी के चिल्लाने पर पहुंचे लोग

रविवार को बरेली के सिरौली कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी के घर में दूसरे समुदाय का युवक बदनीयती से घुस गया। आरोपी घर के अंदर गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी अजीम खान ने किशोरी का मुंह बंद कर दिया और उसके कपड़े उतार दिए और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो शोर सुनकर लड़की के परिजन वहां पहुंच गए। जैसे ही युवक ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया।

Uniform Civil Code: उत्तराखंड में UCC लागू करने का काउंटडाउन शुरू… मॉक ड्रिल, मोबाइल App और वीडियो ट्यूटोरियल से दी जा रही जानकारी

आरोपी को भेजा जेल

एकत्रित हुए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक अपने परिजनों और मोहल्ले के लोगों से माफी मांगता नजर आया। गुस्साए परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, आसपास के लोगों ने युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पूरे मामले में एसएचओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।